अमेरिका की प्रतिष्ठित प्रत्रिका टाइम मैगज़ीन ने अपने इंटरनेशनल एडिशन के कवर पेज पर किसान आंदोलन में शामिल महिलाओं को जगह दी है. इस तस्वीर के साथ लिखा गया है- भारत के किसान आंदोलन में महिलाएं आगे. कवर फोटो में दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल 20 महिलाओं की तस्वीर है. इसके साथ ही टाइम ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया है. जिसमें लिखा गया है टाइम का नया इंटरनेशनल कवर. इन्हें डराया या खरीदा नही जा सकता. कवर पेज पर जिन महिलाओं को जगह दी गई है उनमें अमनदीप कौर, गुरमर कौर, सुरजीत कौर, जसवंत कौर, सरजीत कौर, दिलबीर कौर,बिन्दु अम्मां, उर्मिला देवी, साहुमति पाधा, हीराथ झाड़े, सुदेश गोयत शामिल हैं. टाइम ने लिखा है कि ये केवल पुरुषों का ही आंदोलन नहीं है...इसमें गोद में बच्चों के लेकर महिलाएं भी शामिल हैं.