उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हुई हिंसा पर अब राजनीति तेज हो गई है. बुधवार को यूथ कांग्रेस ने किसानों की निर्मम हत्या को लेकर मशाल जुलूस निकाला. राजधानी दिल्ली में भारतीय युवा कांग्रेस (Indian Youth Congress) के कार्यकर्ताओं ने मृतक किसानों को न्याय दिलाने और गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी को लेकर पार्टी दफ्तर से जंतर मंतर (Jantar Mantar) तक मशाल जुलूस निकाला. यूथ कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी के नेतृत्व में निकाले गए इस जुलूस में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग की.
बता दें कि इससे पहले लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में 5 सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को हटाने की मांग की है. इस प्रतिनिधि मंडल में राहुल गांधी के साथ पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, ग़ुलाम नबी आज़ाद और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी शामिल थे.