जम्मू-कश्मीर (Jammau and Kashmir) में आतंकियों की टारगेट किलिंग (Target killing) यहां के माहौल को खौफनाक बनाती जा रही है. दरअसल आतंकियों ने श्रीनगर के बोहर कदल इलाके में 24 घंटे के अंदर दूसरी वारदात को अंजाम दिया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक आतंकवादियों ने बांदीपुरा जिले के निवासी मोहम्मद इब्राहिम को बोहरी कदल में रात करीब आठ बजे गोली मार दी. हालांकि हॉस्पिटल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है. गौरतलब है कि यह पिछले 24 घंटों में आतंकवादियों की ओर से किया गया दूसरा हमला है. इससे पहले आतंवादियों ने रविवार शाम बटमालू इलाके में एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.