मुंबई पुलिस की साइबर सेल (Mumbai Police) ने सीबीआई के डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल को पूछताछ का नोटिस भेजा है. साइबर सेल ने सीबीआई डायरेक्टर को 14 अक्टूबर को पूछताछ के लिए लिए मौजूद रहने को कहा है. ये नोटिस ई मेल के जरिए भेजा गया है और ये ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत भेजा गया है.
दरअसल ये पूछताछ महाराष्ट्र के खुफिया विभाग के तबादलों और पोस्टिंग का डेटा लीक होने के मामले में भेजा गया है. जिस समय महाराष्ट्र के स्टेट इन्वेस्टिगेंटिव डिपार्टमेंट की चीफ रश्मि शुक्ला थीं उस वक्त कथित तौर पर ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़ी रिकॉर्डिंग की गई थी और एक रिपोर्ट भी तैयार की गई थी जिसे विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया के सामने भी रखा था.
इस के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने ऑफिशियल सीक्रेट के तहत मामला दर्ज किया था. इसी मामले में रश्मि शुक्ला का भी बयान दर्ज किया जा चुका है और अब सीबीआई निदेशक को नोटिस भेजा गया है.