कोरोना महामारी (Covid-19) के संकट को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International flights) की आवाजाही पर लगी रोक 30 सितंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है.
DGCA ने एक सर्कुलर जारी कर इस बात की जानकारी दी. सर्कुलर के अनुसार इस दौरान इंटरनेशनल कार्गो और DGCA से अनुमति प्राप्त इंटरनेशनल फ़्लाइट अपनी उड़ानें जारी रखेंगी. साथ ही DGCA ने कहा है कि, चुनिंदा रूट पर पहले से ही शेड्यूल की गई इंटरनेशनल फ़्लाइट भी इस दौरान अपनी उड़ान जारी रख सकेंगी.
तालिबान को लेकर UNSC का स्टैंड बदला! आतंकवाद को लेकर बयान से तालिबान का नाम हटाया
इससे पहले केंद्र सरकार 31 अगस्त तक इंटरनेशनल उड़ानों की आवाजाही पर लगे प्रतिबंध हटाने पर विचार कर रही थी. हालांकि दुनिया के देशों में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के बढ़ते मामलों और महामारी की तीसरी लहर की आशंका के चलते सरकार ने इन प्रतिबंधों को बढ़ाने का फैसला किया है.
बता दें कि भारत सरकार ने कोरोना महामारी के संक्रमण पर रोकथाम के लिए 23 मार्च 2020 को कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी.