International Flights: कोरोना के नए 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' ओमिक्रॉन (Omicron) की वजह से भारत सरकार ने 15 दिसंबर से बहाल होने वाली सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स का फैसला टाल दिया है. डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने बुधवार को कहा कि, 'बदले वैश्विक परिदृश्य के चलते स्थिति पर गहराई से नजर रखी जा रही है और सभी हितधारकों से चर्चा के बाद इंटरनेशनल यात्री सेवाओं को फिर से प्रारंभ करने का फैसला लिया जाएगा.' नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी.
कोरोना की वजह से भारत आने-जाने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 23 मार्च, 2020 से ही बंद हैं. हालांकि, जुलाई 2020 में करीब 30 देशों के साथ हुए एयर बबल समझौते के तहत फिलहाल स्पेशल फ्लाइट्स चल रही हैं.