रविवार से दिल्ली के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (Trade Fair) शुरु हो गया है जो 27 नवंबर तक चलेगा. ट्रेड फेयर के शुरुआती पांच दिन यानी 18 नवंबर तक ये व्यापारियों के लिए खुला रहेगा जबकि 19 से 27 तक आम लोगों को एंट्री मिल सकेगी.
ये भी पढ़ें । 92 साल की उम्र में पूर्व CM Mayawati की मां का निधन, रविवार को दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार
65 मेट्रो स्टेशन समेत लोग www.bookmyshow.com वेबसाइट से भी टिकट खरीद सकते हैं जबकि वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को नि:शुल्क एंट्री मिलेगी. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए लोगों को मास्क और सैनिटाइजेशन के बाद ही एंट्री दी जाएगी. मालूम हो कि कोरोना के चलते पिछले साल ट्रेड फेयर का आयोजन नहीं हो सका था.