दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. पंजाब-हरियाणा की लगभग 40 हजार महिलाएं कृषि कानून के विरोध में टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन करने पहुंची हैं. पूरा संचालन महिलाओं को सौंपा गया है. वक्ता भी आज सिर्फ महिलाएं हैं. श्रोताओं में भी महिलाओं की संख्या आज आम दिनों के मुकाबले कई गुना ज्यादा है. पंजाबी अदाकारा सोनिया मान भी टिकरी बॉर्डर पर मौजूद रहीं, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस आंदोलन में बड़ी संख्या में महिलाओं को जुड़ना चाहिए और किसानों की इस लड़ाई को सफल बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि महिलाओं को उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने के लिए आगे आना चाहिए.