UP के लखीमपुर (Lakhimpur) में 3 अक्टूबर को हुई किसानों की हत्या की घटना के बाद अब तक हालात सामान्य नहीं हुए हैं. हालांकि इस घटना की UP पुलिस जांच कर रही है. वहीं अब भी इलाके में तनाव बना हुआ है. इस बीच प्रशासन ने अगले आदेश तक लखीमपुर में इंटरनेट सेवाओं (Internet Services) पर रोक लगा दी है. तमाम विपक्षी दलों का लखीमपुर आना जाना लगा हुआ है. प्रियंका गांधी के बाद यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी इस क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं.
ये भी पढें: Lakhimpur: क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचे मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा, पूछताछ के बाद गिरफ्तारी भी संभव
आपको बता दें कि रविवार 3 अक्टूबर को सड़क पर आंदोनल कर रहे किसानों पर गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की गाड़ी ने रौंद दिया था. जिसमें 4 किसानों की मौत हो गई थी. आरोप है कि मंत्री अजय मिश्रा की गाड़ी में उनका बेटा आशीष मिश्रा मौजूद था.