बीते 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के एक और आरोपी इकबाल सिंह को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया. इकबाल पर 50 हजार रुपये का इनाम था. उसे दिल्ली पुलिस की टीम ने पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार किया.
इकबाल पर लाल किले पर एक धार्मिक ध्वज फहराने और हिंसा भड़काने का आरोप है. इससे पहले सोमवार को पुलिस ने लाल किले पर हिंसा मामले के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को गिरफ्तार किया था.