ये हैं देश के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra)... जिन्होंने लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की घटना से पहले अपने इरादों को सार्वजनिक मंच से जग जाहिर कर दिया था...कहा जा रहा है कि मंत्री जी के इस बयान ने पूरे घटना की पटकथा लिख दी थी....पहले उनकी पूरी बात सुनिए...
आरोप ये भी है कि मंत्री जी के इसी बयान से लखीमपुर खीरी के किसान नाराज हो गए और डीप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के सामने विरोध प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतर आए थे जहां एक दर्दनाक घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि खुद को इशारों में दबंग बताने वाले मंत्री जी की छवि का अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं.
ये भी पढें: Lakhimpur: क्या मंत्री जी के शहजादे मौके पर मौजूद थे? नए वायरल वीडियो में घायल शख्स ने भैय्याजी किसे कहा?