थल सेना प्रमुख (Army Chief) जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के राजस्थान के पोखरण में दौरे से ठीक पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ISI के लिए काम करने वाले संदिग्ध जासूस (Suspected Spy) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम हबीब खान है और वो पोखरण (Pokhran) में ही आर्मी के इंदिरा रसोई में सब्जी सप्लाई का काम करता है.
पुलिस का दावा है कि उसकी गिरफ्तारी से जासूसी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है. उसके पास से कुछ सीक्रेट दस्तावेज (Secret Document) और आर्मी एरिया का नक्शा भी बरामद हुआ है. हबीब को ये दस्तावेज आगरा कैंट में तैनात सेना के एक जवान ने मुहैया कराए थे.
पुलिस के मुताबिक हबीब बीकानेर का निवासी है और सोशल वर्क से भी जुड़ा हुआ है. वह कॉन्ट्रेक्टर के रूप में कई साल से काम कर रहा था. उसके पास आर्मी एरिया में सब्जी सप्लाई करने का ठेका था. फिलहाल दिल्ली पुलिस हबीब को पोखरण से दिल्ली लाकर पूछताछ कर रही है. बता दें कि सेना प्रमुख नरवणे (Manoj Mukund Naravane) गुरुवार को ही पोखरण के दौरे पर पहुंचे हैं.