दिल्ली में इजरायली दूतावास (Embassy of Israel) पर आतंकी हमले के इनपुट मिलने के बाद खुफिया एजेंसी और दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर हैं. एजेंसियों ने पुलिस को इनपुट दिया है कि आतंकी इजरायली दूतावास को निशाना (Terror Attack) बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें । Nipah virus: कोरोना के बीच केरल में निपाह वायरस का बढ़ा खतरा, 12 साल के बच्चे की मौत
दरअसल, छह सितंबर को इजरायली नागरिक न्यू ईयर मनाते हैं और इस मौके पर दूतावास में भारी भीड़ जुटती है, मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी इस मौके का फायदा उठाकर लोगों को निशाना बना सकते हैं. इस बाबत इजरायली दूतावास और इससे जुड़े संगठनों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. स्थानीय पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बल भी सुरक्षा में तैनात हैं.