Modi in UNGA: शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी गंभीरता के साथ आतंकवाद के मुद्दे को उठाया. प्रधानमंत्री बोले कि दुनिया के ऐसे देश देश जो आतंकवाद को 'पॉलिटिकल टूल' की तरह इस्तेमाल करते हैं वो ये अच्छी तरह से समझ लें कि ये उनके लिए भी उतना ही घातक है. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री ने अफगानिस्तान के हालातों का जिक्र किया और कहा कि ये हम सभी को सुनिश्चित करना होगा कि वहां की नाजुक स्थिति में उसका इस्तेमाल किसी भी तरह से आतंक को बढ़ावा देने के लिए ना हो.
उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अपील की के वो अफगानिस्तान के बच्चों और महिलाओं की मदद के लिए आगे आएं और अपना दायित्व निभाएं.
ये भी पढ़ें| भारत को UNSC का स्थाई सदस्य होना चाहिए ! अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने भी किया समर्थन