साल 2023 से पहले भारत में विदेशी टूरिस्ट सही से नहीं आएंगे और टूरिज्म प्रभावित रहेगा. सेंटर फॉर एशिया पैसिफिक एविएशन (CAPA) ने अपनी रिपोर्ट में ये बात कही है, इसमें दावा किया गया है कि 80% विजिटर्स क्वारंटीन नियमों की वजह से अभी यात्रा नहीं करना चाहते हैं.
CAPA ने अनुमान लगाते हुए कहा है कि 2030 में भारत में विदेशी टूरिस्टों का आना बढ़कर सिर्फ 18 मिलियन तक ही हो पाएगा. इसमें कहा गया है कि कोविड-19 का सबसे अधिक असर UK, US, कनाडा, चीन, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया में है. और यही वो देश हैं जहां से भारत में सबसे ज्यादा टूरिस्ट आते हैं, लिहाजा भारत की टूरिज्म इंडस्ट्री को उबरने में अभी वक्त लगेगा.