नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के खास मौके पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बड़ा बयान दिया है. वेंकैया नायडू ने कहा है कि राष्ट्रवाद का मतलब सिर्फ जय हिंद कहना या ‘जन गण मन’ या ‘वंदे मातरम’ गाना नहीं है. नायडू ने कहा, जय हिंद का मतलब है कि भारतीयों की जय हो. ये तभी संभव है जब सभी का ख्याल रखा जाए. हर किसी के पास खाने के भोजन हो और पहनने के लिए कपड़े हों. देश में किसी को भी कहीं भी भेदभाव का सामना ना करना पड़े. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि सांप्रदायिक और धार्मिक असहिष्णुता खत्म हो. सभी दूसरे धर्मों का सम्मान करते हुए अपने धर्म का पालन करें.