IT Raid On SP Leaders: यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के करीबी लोगों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी (Income Tax Raid) इतवार देर रात भी जारी रही. खबरों के मुताबिक, सपा अध्यक्ष के करीबी कपड़ा व्यापारी राहुल भसीन (Rahul Bhasin) के दिल्ली स्थित घर पर रेड डाली गई, इस दौरान आईटी टीम ने कई बेनामी संपत्तियों और कंपनियों के दस्तावेज मिलने का दावा किया है. टीम राहुल भसीन से पूछताछ कर रही है. वहीं शनिवार को उनके लखनऊ स्थित आवास पर आईटी की टीम का सर्च अभियान चला था.
ये भी देखें । Bihar: पूर्व CM मांझी ने पांडितों को दी गाली...बयान पर फज़ीहत के बाद मारा यूटर्न, मांगी माफी
इससे पहले शनिवार को अखिलेश यादव के ओएसडी रहे जैनेंद्र यादव उर्फ नीटू, राहुल भसीन, मनोज यादव और जगत यादव के घर रेड पड़ी थी. खबरों के मुताबिक, जैनेंद्र यादव के घर से इनकम टैक्स की बाहर निकल गई है. आईटी को जैनेंद्र यादव के घर से हार्ड डिस्क, बैंक डिटेल्स, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और एक मिनरल वाटर की कंपनी के दस्तावेज भी मिले हैं. इस नई कंपनी के चंद साल में ही करोड़ों रुपये के टर्नओवर को लेकर आयकर विभाग छानबीन कर रहा है.
बता दें कि, सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के मऊ और बेंगलुरु स्थित ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड खत्म हो गई है. राजीव राय के मऊ स्थित घर से आयकर विभाग को करीब 76 हजार रुपये नकद मिले हैं. वहीं अपने करीबियों पर पड़ रहे इन छापों को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश सत्ताधारी बीजेपी पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि, अजय मिश्र जैसे लोगों पर कोई एक्शन नहीं लिया जाता है, जबकि सपा के नेताओं को केंद्रीय एजेंसियों के जरिए डराया जा रहा है. अखिलेश ने कहा कि भाजपा को जब हार का डर सताता है तो ऐसे ही होता है.