RJD के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने सचिन तेंदुलकर की आलोचना करते हुए कहा है कि उन्हें भारत रत्न देने का फैसला सही नहीं था, ऐसे लोगों को भारत रत्न देने से इस सम्मान का अपमान हो रहा है. दरअसल किसान आंदोलन में विदेशी सेलीब्रेटीज के ट्वीट पर भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के रिएक्ट करने पर शिवानंद तिवारी ने ये बयान दिया है. तिवारी ने कहा कि किसानों को ट्वीट की राजनीति नहीं आती, किसानों को ग्रेटा थनबर्ग और सिंगर रिहाना के बारे में नहीं मालूम. लेकिन इन सबके ट्वीट के जवाब में भारत रत्न का उतरना देश के लिए अपमान की बात है. बता दें कि तिवारी ने सचिन को भारत रत्न दिए जाने के वक्त भी सवाल उठाए थे. वहीं नीतीश कुमार की जेडीयू सचिन तेंदुलकर के समर्थन में उतर आई है. पार्टी नेता राजीव रंजन ने कहा कि शिवानंद तिवारी की बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता. तो वहीं कई और लोगों ने भी शिवानंद तिवारी के बयान पर एतराज जताया है.