देश 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर आसमान से लेकर जमीन पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. लद्दाख की बर्फीली पहाड़ियों पर तैनात आईटीबीपी के जवानों ने बेहद उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मानया. जवानों में गणतंत्र दिवस को अलग ही जोश देखने को मिला. उन्होंने भारत माता की जय और जय हिंद के नारे भी लगाए.