जम्मू कश्मीर (J&K) के सोपोर ( Sopore) में गुरुवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ( security forces) ने 2 आतंकियों को (terrorists gunned) मार गिराया. मौके से हथियार और गोला-बारूद बरामद (weapons recovered) किए गए हैं. कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया दोनों ही आंतकी लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) संगठन के थे. इनमें से एक टॉप आतंकी कमांडर था जो कई हमलों और हत्याओं में शामिल था.
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात सोपोर के वारपोरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी. लेकिन, तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, और सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकी ढेर हो गए.
ये भी पढ़ें: Dainik Bhaskar ग्रुप का IT रेड पर बयान- सरकार सच्ची पत्रकारिता से डरी और बदला ले रही