Jammu Kashmir Congress: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के करीब 20 प्रमुख नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना त्यागपत्र (Resigned 20 leaders) भेजा है और कहा जा रहा है कि यह सभी गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad camp) खेमे से जुड़े नेता हैं. जिन नेताओं ने इस्तीफा दिया है उनमें जुगल किशोर शर्मा, विकार रसूल और डॉ मनोहर लाल शर्मा शामिल हैं. इन नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीए मीर पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. इस्तीफा में कहा गया है कि मीर की अध्यक्षता में कांग्रेस लगातार पिछड़ती जा रही है. त्यागपत्र में लिखा है कि उन्होंने अपने मुद्दों की तरफ पार्टी आलाकमान का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया. इन नेताओं का कहना है कि वे पिछले करीब एक साल से पार्टी नेतृत्व से मिलने का समय मांग रहे थे.
यह भी पढ़ें: UP Election 2022: प्रियंका ने महिलाओं में भरा जोश, कहा- सुनो द्रोपदी शस्त्र उठा लो अब गोविंद ना आएंगे...
जबकि कांग्रेस नेताओं ने इसे आंतरिक पार्टी की राजनीति के रूप में खारिज कर दिया है. अटकलें हैं कि पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और तारा चंद भी पार्टी का दामन छोड़ सकते हैं और एक नई क्षेत्रीय पार्टी बना सकते हैं.