जम्मू-कश्मीर (J&K) के पुलवामा (Pulwama) में आतंकियों (Terrorists) के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. मारा गया आतंकी हाल ही में हुई आम नागरिकों की हत्या में शामिल था. जिसकी पहचान शाहिद बसीर शेख के रूप में हुई है जो कई अन्य हमलों में भी शामिल था.
कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने इस बात की जानकारी दी. उनके मुताबिक शुक्रवार को सुरक्षाबलों को पुलवामा के वहीबग इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली. जिस पर पुलवामा पुलिस, सेना की 50 राइफल्स और CRPF की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया. इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में आतंकी को मार गिराया गया. आतंकी के पास से एक एके-47 राइफल, मैग्जीन और गोला-बारूद बरामद हुआ है.