जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में एक बार फिर आतंकी हमले की खबर सामने आई है. श्रीनगर (Srinagar) के नटीपोरा इलाके में आतंकियों और पुलिस के बीच यह मुठभेड़ शुक्रवार रात को उस समय अचानक हुई, जब पुलिस इलाके में तलाशी अभियान चला रही थी. बताया जा रहा है कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को मार गिराया गया है. जबकि दूसरे आतंकी के फरार होने की सूचना है. पुलिस ने आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है. मारे गए आतंकी से जो दस्तावेज मिले हैं, उनके आधार पर उसकी पहचान त्रेंज शोपियां के आकिब बशीर के रुप में हुई है. वह लश्कर ए तैयबा का आतंकी था. फिलहाल फरार आतंकी की तलाश में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चला दिया है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले बढ़ गए हैं. 2 दिनों में यहां पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. श्रीनगर के ईदगाह इलाके में गुरुवार को आतंकवादियों ने एक महिला प्रिंसिपल समेत सरकारी स्कूल के दो टीचर्स की गोली मार कर हत्या कर दी. जबकि कई नागरिक इस घटना में घायल हो गए.