Gupkar Declaration on Delimitation: पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लरेशन (PAGD) ने साफ कहा है कि उन्हें जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Delimitation Commission) को लेकर परिसीमन आयोग का प्रस्ताव कतई मंजूर नहीं है. गुपकार अलायंस में शामिल सभी दलों ने कहा है कि वो लोग भाजपा के इस हथकंडे के खिलाफ 1 जनवरी से राज्य में प्रदर्शन करेंगे. मंगलवार को गुपकार की ये बैठक फ़ारूक़ अब्दुल्ला के जम्मू स्थित घर पर हुई जिसमें पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती (Mehbooba Mufti) भी मौजूद थीं.
बैठक के बाद अलायंस के प्रवक्ता और सीपीएम नेता मोहम्मद युसूफ़ तारिगामी (Mohd Yusuf Tarigami) ने कहा- जम्मू और कश्मीर को बांटने की ये कोशिश हमें मंजूर नहीं. हमने सरकार को कहा था कि परिसीन की प्रक्रिया जनगणना के ताजा आंकड़ों के आने के बाद शुरू कीजिए, लेकिन सवाल उठता है कि आखिर क्यों मोदी सरकार ने जल्दबाजी में परिसीमन आयोग का गठन कर ये प्रक्रिया भी शुरू करा दी. हम किसी भी कीमत पर जम्मू कश्मीर को बांटने नहीं देंगे."
आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा गठित परिसीमन आयोग ने जम्मू कश्मीर विधानसभा में सात सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है, जिनमें से 6 सीटें जम्मू को दी गई हैं.