जम्मू कश्मीर के पंपोर में शनिवार को सुरक्षाबलों (security forces) ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर (Lashkar-e-Taiba's top commander) उमर मुश्ताक खांडे और उसके साथी आतंकी को मार गिराया है. मिली जानकारी के मुताबिक मुश्ताक घाटी के युवाओं को गुमराह करता था और श्रीनगर में हुई पुलिसकर्मियों की हत्या में भी वो शामिल था.
ये भी देखें । Singhu Border Murder Case में टिकैत ने केंद्र पर करोड़ों रूपये देकर साजिश रचने का आरोप लगाया: रिपोर्ट
आतंकियों को ढेर किए जाने के इस ऑपरेशन को पुलिस, सेना की 50 राष्ट्रीय राइफल्स और CRPF की ज्वाइंट टीम ने अंजाम दिया था. मारे गए दोनों आतंकियों के पास से पुलिस ने हथियार और गोला बारूद बरामद किए हैं. ख़बर है कि LOC से सटे राजौरी और पुंछ जिलों की सीमा पर जंगल में छिपे आतंकी नए तरीके अपनाकर हमलों को अंजाम दे रहे हैं.