श्रीनगर के हैदरपोरा (Hyderpora of Srinagar) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां मुठभेड़ (Encounter) में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया जबकि उनका मददगार मोहम्मद अल्ताफ भी फायरिंग के दौरान मारा गया. मारे गए आतंकियों बनिहाल और त्राल के रहने वाले बताए जाते हैं. उनका मददगार अल्ताफ मुठेभड़ स्थल के पास हार्डवेयर की दुकान चलाता था. मुठभेड़ के चलते श्रीनगर-बारामुला मार्ग पर ट्रैफिक को रोक दिया गया है.
आईजी कश्मीर विजय कुमार के मुताबिक सुरक्षाबलों को हैदरपोरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी...जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. इसी दौरान आतंकियों ने घर के अंदर से फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है.
ये भी देखें । Hardik Pandya की ₹5 करोड़ की दो घड़ियां कस्टम विभाग ने कीं जब्त: रिपोर्ट्स