LOC पर सेना के जवानों संग दिवाली मनाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) जम्मू कश्मीर के राजौरी के नौशेरा पहुंचे. पीएम मोदी ने नौशेरा पहुंच जवानों को मिठाई खिलाई. इस दौरान जवानों का जोश देखते ही बनता था. नौशेरा पहुंच पीएम मोदी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को भी दिवाली की शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने नौशेरा सेक्टर में अधिकारियों के साथ सैन्य तैयारियों का भी जायजा लिया और कहा कि मैं यहां प्रधानमंत्री के रूप में नहीं आया बल्कि आपके परिवार के एक सदस्य के रूप में आया हूं.
ये भी पढ़ें । बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो रहे Abhinandan Varthaman को वायुसेना ने किया प्रमोट
पीएम के दौरे के चलते घाटी में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया था. 2014 में जब से नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली है, वह हमेशा ही जवानों संग ही दिवाली का पर्व मनाते हैं.