जम्मू कश्मीर (J&K) के उरी (Uri) सेक्टर से गिरफ्तार आतंकी (Terrorist) अली बाबर पात्रा ने पाकिस्तान की पोल खोल दी है. कैमरे पर कबूलनामे में उसने बताया कि उसे उरी जैसे हमले के लिए भेजा गया था और पाकिस्तानी सेना ने ट्रेनिंग दी थी. बाबर के मुताबिक 9 आतंकियों ने उसे पाकिस्तान (Pakistan) में 3 हफ्ते की ट्रेनिंग दी थी. बाबर के मुताबिक, लश्कर अनाथ और गरीबों को जिहाद के लिए तैयार करता है और उसे भी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ने के लिए ISI ने 20 हजार रुपये दिए थे.
गिरफ्तार आतंकी ने पाकिस्तानी सेना और आईएसआई से उसे वापस बुलाने और अपनी मां के पास भेजने की अपील की है. वीडियो संदेश में उसने ये भी कहा कि मैं अपनी मां को बताना चाहता हूं कि भारतीय सेना ने मेरी अच्छी देखभाल की है. साथ ही कहा कि पाकिस्तानी सेना, आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा कश्मीर की स्थिति के बारे में झूठ फैला रहे हैं. हमें बताया गया था कि भारतीय सेना रक्तपात कर रही है, कश्मीरियों पर जुल्म होता है, लेकिन यहां सब कुछ शांतिपूर्ण है और सब खुश हैं.
अली बाबर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मौजूद ओकारा का निवासी है. इसकी उम्र सिर्फ 19 साल है और इसे हथियार पहुंचाने का काम दिया गया था लेकिन सेना ने उसे पकड़ लिया.