बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के लिए सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग केस गले की फांस बनता जा रहा है. ईडी (ED) ने कॉनमैन सुकेश संग जैकलीन के कनेक्शन के चलते उनके विदेश जाने पर पाबंदी लगी रखी है. इस पाबंदी को हटाने के लिए एक्ट्रेस ने ईडी से गुजारिश की थी, जिसे ईडी ने साफ तौर पर रिजेक्ट कर दिया.
जैकलीन ने ईडी से अनुरोध किया था कि, उनके खिलाफ जारी लुकआउट नोटिस को हटा दिया जाए ताकि वे भारत से बाहर ट्रैवल कर सकें. उन्होंने ईडी से कहा था कि, काम को लेकर उन्होंने जो प्रोफेशनल कमिटमेंट्स पहले से किए थे, उन्हें पूरा करने के लिए विदेश जाने की जरूरत है. खबरें है कि, ईडी इस लुकआउट सर्कुलर को हटाने के बिल्कुल मूंड में नहीं हैं.
इससे पहले रविवार शाम जैकलीन जब मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) से काम के सिलसिले में विदेश रवाना हो रही थीं, तब उन्हें एयरपोर्ट पर रोककर हिरासत में लिया गया था. फिलहाल, सुकेश संग कनेक्शन में जैकलीन को ईडी की तरफ से क्लिन चिट नहीं मिला है. ईडी उनपर निगरानी बनाए हुए है. बता दें कि, सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ वसूली मामले में जैकलीन फर्नांडिस का नाम भी शामिल है. इसी के चलते जैकलीन से अब तक चार बार पूछताछ की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: Aryan Khan क्रूज़ ड्रग्स केस में जबरन वसूली के अबतक नहीं मिले सबूत, ANI ने पुलिस सूत्रों से दी जानकारी