कोरोना संकट के बीच ओडिशा के पुरी से लेकर अहमदाबाद तक भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा (Jagannath Rath Yatra) का आयोजन किया जा रहा है. विश्वप्रसिद्ध पुरी की जगन्नाथ यात्रा को लेकर पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है...केवल पुजारियों को ही रथयात्रा में शामिल होने की अनुमति है वो भी RTPCR रिपोर्ट के साथ...दूसरी तरफ अहमदाबाद में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah ) की मौजूदगी में रथयात्रा का आयोजन हुआ...
रथयात्रा के लिए अमित शाह सुबह-सुबह ही मंदिर प्रांगण में पहुंच गए थे. इस दौरान उन्होंने पूजा कि और मंगल आरती में भी भाग लिया. कोरोना के मद्देनजर अहमदाबाद में भी सीमित संख्या में और पहले से निश्चित लोगों को ही रथ यात्रा में शामिल होने की अनुमति दी गई है. इसमें हिस्सा लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को भी कोरोना की RTPCR रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा.
उधर पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को चार से पांच घंटे में पूरी करने की योजना बनाई गई है और केवल तीन रथों और दो अन्य गाड़ियों को ही शामिल होने की अनुमति दी गई है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर यहां सख्त इंतजाम किए गए हैं. रथयात्रा के दौरान लोगों को छत से भी इसे देखने की अनुमति नहीं है.