देश के लिए आज का दिन काफी अहम है. भारत आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि हमें पुरखों से मिली इस आजादी का सही इस्तेमाल करना है और देश के स्वाभिमान को आगे बढ़ाना है. बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. जय हिंद! वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, 'गणतंत्र दिवस भारत की बहुरंगी विविधता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है. मैं उन सभी महान विभूतियों का स्मरण करता हूं.