जम्मू-कश्मीर (jammu and Kashmir)के श्रीनगर में शनिवार को आंतकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनड से (grenade attack on CRPF party) हमला किया. हालांकि निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क किनारे ही फट गया, जिससे तीन आम नागिरक घायल हो गए हैं. पुलिस के मुताबिक, करीब शाम छह बजे बाबरशाह इलाके में गश्त के दौरान CRPF और जम्मू कश्मीर पुलिस की एक संयुक्त टीम पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका.
हमले का वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें ग्रेनेड को सड़क पर फटते साफ देखा जा सकता है. फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश की जा रही है.