Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर में टार्गेटेड किलिंग (Targeted Killing) इन दिनों चर्चा में हैं. इस बीच घाटी में अनेक घटनाएं ऐसी हैं जिसे जानने और सुनने के बाद आप हैरान हर जाएंगे. दरअसल, जम्मू कश्मीर के एक नौजवान अतहर मुश्ताक (Athar Mustaq) के पिता मुश्ताक अहमद वानी पिछले 11 महीने से अपने बेटे के शव का कब्र खोदकर इंतजार कर रहे हैं. लेकिन उन्हें अब तक बेटे का शव नहीं मिला है. बता दें कि 29 दिसंबर, 2020 के बाद से ही 16 साल का अतहर मुश्ताक घर वापस नहीं लौटा है.
ये भी पढें: मिलिए MP के आधुनिक 'शाहजहां' से, बुरहानपुर में पत्नी के लिए बना दिया Taj Mahal !
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने अतहर के पिता को उनके बेटे की एक एनकाउंटर (Police Encounter) में मारे जाने की खबर दी थी. पुलिस ने उसके शव को सोनमर्ग में दफना दिया था. इसके बाद ही मुश्ताक अहमद वानी ने अपने बेटे के लिए कब्र खोदी थी, लेकिन वे आज भी बेटे के शव का इतंजार कर रहे हैं. बता दें कि अतहर मुश्ताक 11वीं का स्टूडेंट था. उधर, परिवार ने आरोप लगाया है कि परीक्षा के दौरान उसकी हत्या की गई है.