इतवार को जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) के त्राल (Tral) में सुरक्षा बलों को निशाना बना कर ग्रेनेड हमला किया गया. इस हमले में सात लोगों के घायल होने का समाचार है. सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने बताया है कि आतंकियों की तरफ से इस हमले में इस्तेमाल किया गया ग्रेनेड हवा में ही फट गया जिसके कारण बड़ा नुकसान होने से बच गया.
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में घायल हुए लोगों को लोकल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. इनमें से एक की हालत गंभीर थी, जिसे श्रीनगर रेफर कर दिया गया. फिलहाल बाकी घायल लोगों की हालत स्थिर है. स्थानीय पुलिस और सुरक्षाबल इलाके में हमलावरों की तलाश कर रहे हैं.