जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक बार फिर भारतीय सेना ने आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. सुरक्षाबलों ने पुंछ के मेंढर इलाके में करीब ढाई किलो आईईडी को निष्क्रिय किया, जो एक मोटरसाइकिल पर फिट किया गया था. पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शनिवार रात करीब 10 बजे पुलिस दल को गोहलद रीलान-मेंढर रोड के किनारे आईईडी का पता चला, जिसके बाद सेना के बम निरोधक दस्ते ने नियंत्रित विस्फोट में उसे नष्ट कर दिया.