जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-मुस्तफा के आतंकवादी हिदायतुल्लाह मलिक को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. शनिवार को जम्मू और अनंतनाग पुलिस के संयुक्त अभियान ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि लश्कर-ए-मुस्तफा कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद की एक शाखा के आतंकी हिदायतुल्लाह को जम्मू में कुंजवानी के नजदीक गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक पिस्टल और ग्रेनेड भी बरामद हुआ है. स्थानीय पुलिस अब पकडे गए आतंकी से पूछताछ कर रही है.