Jammu and Kashmir Police: जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार को श्रीनगर में तीन आतंकियों को ढेर करने की बात कही है. J&K पुलिस के मुताबिक श्रीनगर के लाल चौक-हवाई अड्डा रोड पर रामबाग पुल के पास एक संक्षिप्त गोलीबारी में इन आतंकियों (Terrorists gunned down) को पुलिस ने ढेर किया.
ये भी पढ़ें: PM मोदी से मिलीं CM ममता, BSF का अधिकार क्षेत्र और त्रिपुरा हिंसा का मुद्दा उठाया
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकियों में से दो की पहचान द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के मेहरान और बासित के रूप में हुई है, जबकि तीसरे की पहचान की जा रही है. पुलिस के मुताबिक ये लोग अक्टूबर में दो शिक्षकों की हुई हत्या में शामिल थे.