Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास शनिवार दोपहर एक लैंडमाइन ब्लास्ट (Landmine blast) हुआ है. विस्फोट की चपेट में आने से एक अधिकारी समेत सेना के दो जवान शहीद (Army officer and jawan martyred) हो गए. दोनों की पहचान लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार और सिपाही मंजीत सिंह के रूप में हुई है. जबकि तीन अन्य जवान गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं.
खबर है कि नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में धमाका उस समय हुआ, जब सेना की एक कॉलम सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ की रोकथाम संबंधी उपायों का जायजा लेने के लिए गश्त कर रहा था. जिस जगह धमाका हुआ, उस स्थान पर सेना ने बारूदी सुरंगें बिछाई हुई हैं ताकि सीमा पार से घुसपैठ रोकी जा सके.
News 18 की खबर के मुताबिक सेना के एक अधिकारी ने बताया कि धमाका किस तरह का था, इसके बारे में तत्काल पता नहीं चल सका है. हालांकि, गश्ती दल को निशाना बनाने के लिए आतंकवादियों द्वारा आईईडी लगाने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता.