जम्मू (Jammu) के पुंछ (Poonch) जिले के सीमा क्षेत्र में आतंकियों के खिलाफ चल रहे सर्च ऑपरेशन में दो और जवानों का पार्थिव शरीर (Bodies Of Soldiers) मिला है. शनिवार को एक जेसीओ और एक जवान का पार्थिव शरीर मिला है. ये दोनों सैनिक 14 अक्टूबर से लापता थे. इन दोनों में एक सूबेदार अजय सिंह और दूसरे नायक हरेंद्र सिंह हैं. ये दोनों ही आतंकियों के खिलाफ जारी सर्च ऑपरेशन का हिस्सा थे.
Targeted killing in Kashmir: आतंकियों की कायराना हरकत, 2 प्रवासियों की गोली मारकर हत्या की
11 अक्टूबर से चल रहे ऑपरेशन में अब तक 9 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं, आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन की कमान अब पैरा कमांडो ने अपने हाथ में ले ली है. सेना की अन्य टुकड़ियां अब बाहरी घेरे में हैं. जंगल के भीतर रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है. बता दें कि मुठभेड़ के चलते राजोरी-पुंछ हाईवे पर यातायात बहाल नहीं हो पाया है. 14 अक्तूबर की शाम से हाईवे बंद किया गया है.