जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में लगातार दो दिनों तक हुए ड्रोन हमलों (Drone Attack) के चलते सुरक्षाबल सजग हो गए हैं. इसके मद्देनजर अब सैन्य प्रतिष्ठानों में एंटी ड्रोन गन समेत कमांडो तैनात किए गए हैं. खतरे को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में किसी भी जगह ड्रोन उड़ता देख जवाबी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा सभी सेना मुख्यालयों, यूनिटों और कैंपों में जवानों को अलर्ट किया गया है.
वायुसेना स्टेशन में भी एंटी ड्रोन गन वाले NSG कमांडो तैनात किए गए हैं. उधर, कालूचक मिलिट्री स्टेशन की घटना को लेकर सोमवार को पुलिस ने कुंजवानी, पुरमंडल मोड़, बाड़ी ब्राह्मणा, रत्नूचक, नेशनल हाइवे पर वाहनों को रोक कर तलाशी अभियान चलाया. वायुसेना के स्टेशन पर हमले की जांच पुलिस ने भी अपने स्तर पर तेज कर दी है.