जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग समेत करीब 10 जगहों पर NIA ने छापेमारी (Raids) की है. आतंकी संगठन ISIS से संबंध रखने के आरोप में NIA ने छापेमारी के दौरान 5 लोगों की गिरफ्तारी भी की है. जानकारी मिली है कि ये लोग अफगानिस्तान जाने की फिराक में थे. दारुल उलूम इंस्टीट्यूट पर भी NIA की छापेमारी हुई. जांच एजेंसी ने लैपटॉप समेत कई दस्तावेज जब्त किए हैं. दारुल उलूम इंस्टीट्यूट के चेयरमैन को भी हिरासत में लिया गया है.
NIA ने आतंकी फंडिंग और ISIS कनेक्शन के संबंध में छापेमारी की है. आतंकवाद से संबंधित मामलों की चल रही जांच का यह हिस्सा था. फिलहाल छापेमारी में किसी तरह के खुलासे या बरामदगी की बात सामने नहीं आई है.
एक दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर सरकार के 11 कर्मचारियों को कथित आतंकवादी संबंध रखने के आरोप के चलते बर्खास्त कर दिया गया. इनमें अनंतनाग जिले के दो शिक्षक भी शामिल हैं, जिन्हें राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल पाया गया. दो पुलिस कांस्टेबल भी शामिल हैं, जिन्होंने कथित रूप से आतंकियों को अंदरूनी सूचना प्रदान की थी.