Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के उरी (Uri) में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ (infiltration attempt) की कोशिश करते एक पाकिस्तानी आतंकवादी (Pakistani Terrorist) को जिंदा पकड़ा है. इस दौरान जवानों ने ऑपरेशन में दूसरे आतंकी को मार गिराया है. यहां उरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही थी, ऐसी कोशिश करने वाले कई आतंकियों को सेना ने मार गिराया है. भारतीय सेना ने पिछले सात दिनों में घुसपैठ की कोशिश कर रहे सात आतंकियों को मार गिराया है.
बता दें सेना ने यह कार्रवाई उरी सेक्टर में चलाए गए बड़े ऑपरेशन के दौरान 25 सितंबर को अंजाम दी है. सेना को इन आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिले हैं. इनमें 7 एके श्रेणी की रायफल, 9 पिस्टल-रिवॉल्वर, 80 से अधिक ग्रेनेड और भारतीय व पाकिस्तानी मुद्रा भी शामिल हैं.