Weapons dropped from Pakistani drones: जम्मू के सतवारी इलाके में पाकिस्तान ने फिर ड्रोन से हथियार गिराए हैं. हथियारों की इस खेप के दौरान एक एके -47, एक नाइट विजन डिवाइस, एक दूरबीन, 30 गोलियां, 3 मैगजीन और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. यह बरामदगी अंतरराष्ट्रीय सीमा (International border) से करीब 6 किलोमीटर दूर फलैन मंडल के सौंजना गांव से की गई है. बाकी हथियारों की खोज के लिए सर्च ऑपरेशन (search operations) जारी है. पिछले एक साल से पाकिस्तान की तरफ से लगातार ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है.
बता दें सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया, इस दौरान तार से बंधा एक पीला पैकेट और पेलोड ले जाने के लिए एक लकड़ी का आधार मिला, जिससे हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ.