जंतर- मंतर पर भड़काऊ नारेबाज़ी (Jantar Mantar Hate speech) के मामले में दिल्ली पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें पूर्व बीजेपी प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय (Ashwini Upadhyay) विनोद शर्मा, दीपक सिंह, विनीत क्रांति, प्रीत सिंह और दीपक शामिल हैं.
इससे पहले उपाध्याय देर रात भी कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन पहुंचे थे, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अश्विनी उपाध्याय ने पुलिस को बताया कि भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर 8 अगस्त को सेव इंडिया फाउंडेशन के तहत जंतर मंतर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था और दूसरे लोगों की तरह उपाध्याय भी वहां गए थे, कार्यक्रम एक घंटा चला और पुलिस के रोकने के बाद वो वहां से चले गए.
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अज्ञात FIR भी दर्ज की थी और बयान जारी कर कहा था कि घटना में शामिल उपाध्याय और दूसरों को गिरफ्तार किया जाएगा. दरअसल इस कार्यक्रम के एक वायरल वीडियो में कुछ लोग प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ नारेबाज़ी करते और मुसलमानों को धमकी देते नज़र आ रहे हैं.