Javed Akhtar compared Taliban and RSS: हमेशा अपनी बातों को मजबूती से रखने वाले बॉलीवुड के मशहूर लेखक जावेद अख्तर एक बार फिर विवादों में है. दरअसल जावेद अख्तर ने तालिबान की तुलना RSS, विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के साथ कर दी है. एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए जावेद अख्तर ने कहा कि तालिबान बर्बर है, उसकी हरकतें निंदनीय हैं, लेकिन RSS, VHP और बजरंग दल का समर्थन करने वाले सभी एक जैसे हैं.
यह भी पढ़ें: शिवसेना सांसद Sanjay Raut ने मोदी सरकार से पूछा- आप नेहरू से इतनी नफरत क्यों करते हैं?
जावेद अख्तर का यह वक्तव्य BJP के यूथ विंग को पसंद नहीं आया और इसके बाद कई युवा नेता जावेद अख्तर के जुहू स्थित आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंच गए. BJP नेता राम कदम ने इस बयान के लिए जावेद अख्तर से माफी की मांग की है और कहा है कि जब तक वह माफी नहीं मांगते हैं तब तक देश में उनकी फिल्मों को चलने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि जावेद अख्तर का यह बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि संघ और विश्व हिंदू परिषद के करोड़ों पदाधिकारियों और दुनिया भर में उनकी विचारधारा का पालन करने वाले करोड़ों लोगों के लिए दर्दनाक और अपमानजनक है.