Javed Akhtar's article in 'Saamana': प्रसिद्ध फिल्म लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में एक लेख लिखा है. RSS और विश्व हिंदू परिषद की तुलना तालिबान (Taliban) से कर चुके जावेद अख्तर ने हिंदुओं को दुनिया का सबसे सहिष्णु समुदाय (civilized and tolerant community ) बताया है. उन्होंने कहा कि तालिबान के शासन वाले अफगानिस्तान (Afghanistan) की तुलना भारत से कभी नहीं की जा सकती. उन्होंने भारतीयों को नरम विचारधारा वाला बताया है. सामना में जावेद अख्तर ने लिखा है कि भारत कभी अफगानिस्तान जैसा नहीं बन सकता, क्योंकि भारतीय स्वभाव से चरमपंथी नहीं हैं. सामान्य रहना उनके DNA में है.
हालांकि, जावेद अख्तर तालिबान और दक्षिणपंथी मानसिकता के बीच समानता पर अपने बयान पर कायम रहे. उन्होंने कहा कि तालिबान ने एक इस्लामिक राज्य की स्थापना की, जबकि हिंदू दक्षिणपंथी एक हिंदू राष्ट्र बनाने का इरादा रखते हैं. जावेद अख्तर ने कहा कि हिंदू दक्षिणपंथी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें महिलाओं और लड़कियों की आजादी पसंद नहीं है. UP से लेकर कर्नाटक और गुजरात तक एक रेस्तरां या बगीचे में एक साथ बैठने पर युवक-युवतियों को बेरहमी से पीटा गया है.
यह भी पढ़ें: इस्तीफे के बाद बोले Vijay Rupani, 'मैं पहले भी CM था, आज भी और आगे भी रहूंगा'