Show cause notice to Javed Akhtar: बॉलीवुड के जाने माने गीतकार जावेद अख्तर ने हाल ही में (Taliban) तालिबान और RSS को कथित तौर पर एक समान होने का दावा किया था. इस मामले में महाराष्ट्र में ठाणे (Thane court) की एक अदालत में जावेद अख्तर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है. खबर है कि कोर्ट ने सोमवार को जावेद अख्तर को कारण बताओ नोटिस (Show cause notice) भेजा है. जिसका 12 नवंबर तक जवाब मांगा गया है. RSS कार्यकर्ता विवेक चंपानेकर ने जावेद अख्तर के खिलाफ मुकदमा दायर करते हुए उनसे मुआवजे के रूप में एक रुपए की मांग की है.
दरअसल जावेद अख्तर ने एक चैनल को दिए गए बयान में RSS की तुलना तालिबान से की थी. इस दौरान अख्तर ने अपने बयान में कहा था कि तालिबान व हिंदू राष्ट्र की चाहत रखनेवाले लोगों में विलक्षण समानता है. जैसे तालिबान इस्लामिक राष्ट्र चाहता है, वैसे कुछ लोग हैं जो हिंदू राष्ट्र चाहते हैं.