सोमवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में जया बच्चन (Jaya Bachchan) सरकार पर फट पड़ीं और मोदी सरकार को बुरे दिन का शाप तक दे डाला. नारकोटिक ड्रग्स संशोधन बिल पर चर्चा का समय था, लेकिन जया बच्चन ने निलंबित सांसदों को लेकर बात की, जिसपर उन्हें चेयर के साथ साथ बीजेपी सांसद टोकने लगे. इसपर जया बच्चन ने कहा कि, 'हमारे पास इतने बड़े-बड़े मुद्दे हैं चर्चा करने के लिए, लेकिन हमने यहां 3-4 घंटे दिए हैं सिर्फ क्लैरिकल एरर पर डिस्कस करने के लिए. हो क्या रहा है? यह शर्मनाक है.'
बीच में टोकने वाले बीजेपी सांसदों से जया बच्चन बोलीं - 'देखिए, आपके बुरे दिन बहुत जल्द आने वाले हैं. अगर आपका रवैया इसी तरह चलता रहा, तो आपके बुरे दिन बहुत जल्द आएंगे.'
बार बार टोके जाने पर भड़कीं जया बच्चन बोलीं- 'आप बात ही मत करने दो, सदन में भी न बैठें, गला ही घोंट दीजिए हमारा आप लोग.'
इसपर किसी बीजेपी सदस्य ने उनपर ऐश्वर्या राय से पूछताछ को लेकर व्यक्तिगत टिप्पणी कर दी जिसपर जया बच्चन और भड़क गईं, उन्होंने कहा, 'इस व्यक्ति पर कार्रवाई की जाए. कोई किसी को लेकर व्यक्तिगत टिप्पणी कैसे कर सकता है. उन्होंने कहा कि किसी के भी दिल में अपने साथियों के लिए और बाहर बैठे सांसदों के लिए कोई सम्मान नहीं है. आपके बुरे दिन आएंगे. मैं शाप देती हूं.'