मंगलवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE Main 2021 सेशन 4 का रिजल्ट घोषित (result declared) किया जिसमें 44 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. जबकि 18 कैंडिडेट्स ने फर्स्ट रैंक हासिल की (18 got first rank) है. फर्स्ट रैंक हासिल करने वालों में आंध्र प्रदेश के चार और राजस्थान से तीन, दिल्ली, यूपी और तेलंगाना से दो, बिहार, कर्नाटक, पंजाब, चंडीगढ़, महाराष्ट्र से एक-एक कैंडिडेट शामिल हैं. केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने ये जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें । Vaccine mixing: क्या कोरोना की दो वैक्सीन को मिक्स किया जाना चाहिए? वेल्लोर में हो रहा है ट्रायल
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसके अलावा ntaresults.nic.in और nta.ac.in पर भी आप रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि इस साल JEE मेन एग्जाम साल में चार बार आयोजित करवाया जा रहा है ताकि स्टूडेंट्स को सुविधा के साथ ही स्कोर में सुधार का बेहतर अवसर मिल सके. अगला जेईई एडवांस्ड एग्जाम 03 अक्टूबर 2021 को आयोजित किया जाएगा.