साल 2021 में JEE Main एग्जाम 23 फरवरी से शुरू होगा, बुधवार को खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसका एलान किया. निशंक ने बताया कि JEE Main परीक्षा 2021 का पहला सत्र 23 फरवरी से 26 फरवरी 2021 के बीच होगा. इस साल जेईई मेन का आयोजन साल में चार बार किया जाएगा. फरवरी के बाद दूसरा सत्र मार्च में, तीसरा अप्रैल में और चौथा मई में होगा. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि अलग अलग समय पर होने वालीं राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं JEE मेन परीक्षा के आयोजन में बाधा पैदा न करें. आपको बता दें कि इससे पहले यह इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा साल में दो बार ही आयोजित होती रही है. इसके अलावा अब छात्रों को 90 प्रश्नों में से सिर्फ 75 प्रश्न ही हल करने होंगे, बाकी बचे हुए 15 सवालों में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. चारों चांस में बेस्ट अंक के आधार पर ही मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. एक और अहम बात ये है कि JEE मेन परीक्षा अब 13 भाषाओं में होगी.